12 dec 2024
Credit: x@gharkekalesh
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते है जो हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो सड़क पर जाते एक ई रिक्शा का है जो लहराकर चलाया जा रहा है.
एकदम से रिक्शा चालक ई रिक्शा को दो पहियों पर टिकाकर चलाते हुए स्टंट करता है.
लेकिन फिर रिक्शा बीच सड़क पर पलट जाता है और उसमें से तीन लोग गिर पड़ते हैं.
कमाल है कि इसके बाद भी ड्राइवर उठकर नाचना शुरू कर देता है.
वीडियो कब और कहां का है ये तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन इस समय वायरल है.