Credit: इंस्टाग्राम
यूपी के अमरोहा में सड़क हादसे में चार यूट्यूबर्स की मौत हो गई. जिन युवकों की मौत हुई है उनके मिलियन्स में सब्सक्राइबर थे और लाखों में उनकी कमाई होती थी.
जिन यूट्यबर्स की इस हादसे में मौत हुई है, उनकी पहचान लकी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज के रूप में हुई है.
ये चारों यूट्यूबर्स मिलकर राउंड 2 वर्ल्ड चैनल चलाते थे जिस पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे.
इनके यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और वीडियो पर लाखों व्यूज आते थे. इससे उन्हें मोटी कमाई भी होती थी.
पुलिस के मुताबिक, जब ये चारों यूट्यूबर्स बर्थडे सेलिब्रेशन से घर लौट रहे थे उसी समय इनकी गाड़ी बोलेरो से टकरा गई.
इन यूट्यूबर्स के इंस्टाग्राम पर 80 हजार और फेसबुक पर करीब 2 लाख सब्सक्राइबर थे.
यूट्यूब पर कॉमेडी यूट्यूब से चार यूट्यूबर्स को अच्छी खासी आमदनी भी होती थी और उनका अपना दफ्तर भी था.