शिमला से श्रीनगर तक माइनस में पारा, जमने वाली है डल झील, Video

08 Jan 2024

देश में मौसम के मिजाज इन दिनों खराब है. पहाड़ों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इतनी की कई शहरों में पारा माइनस में है. श्रीनगर से लेकर लेह लद्दाख तक जमाने वाली सर्दी पड़ रही है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक अगर इन दिनों सर्दी और सिर्फ सर्दी है. बर्फबारी तो कम हो रही है लेकिन ठंड कहर बरपा रही है.

ज्यादातर शहरों का पारा माइनस में है यानी जमा देने वाली ठंड है और पहाड़ सिहर रहे है. श्रीनगर में डल झील बस जमने को है. 

लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस दो डिग्री पारा दर्ज किया जा रहा है औऱ घाटी के लोग ठंड से परेशान हैं.

जम्मू कश्मीर के सांबा में लगातार कई दिन से घना कोहरा है. आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है. तस्वीरें जम्मू से पठानकोट की तरफ जाने वाली सड़क की हैं.

लेह में तापमान माइनस 12 है, लद्दाख में माइनस 9 है, शिमला में 4 डिग्री है.

राजस्थान तो रेतीला सूबा है लेकिन यहां भी एक हिल स्टेशन है. माउंट आबू में पारा माइनस में है यानी राजस्थान में भी ऐसी जगह जहां पानी जम जा रहा है.