पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक हालात काफी खराब हो गए हैं.
जनता सड़क पर उतर चुकी है और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
राष्ट्रपति भवन में पहले जहां पुलिस का डेरा, टाइट सिक्योरिटी हुआ करती थी वहां अब प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा देखने को मिला रहा है.
बड़ी संख्या में लोग बीते दिनों राष्ट्रपति भवन में घुस गए और उस पर कब्जा जमा लिया.
लोगों को राष्ट्रपति भवन में आराम फरमाते हुए, स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए देखा गया.
राष्ट्रपति भवन में मौज काट रहे लोगों की वायरल तस्वीरों ने हैरान कर दिया है.
राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद प्रदर्शनकारी बेडरूम से लेकर किचन तक का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.
कई वायरल तस्वीरों में लोगों को शाही सोफे पर आराम फरमाते भी देखा जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों के गेट में प्रवेश करने, बैनर टांगने की, तोड़-फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के बिस्तर पर WWE करते देखा जा रहा है. लोग आपस से हंसते हुए एक दूसरे के साथ कुश्ती लड़ रहे हैं.