processed D9576ED2 85F2 4F64 98E0 3CDD8046D9F5

कश्मीर में आया बहार का मौसम, बादाम के पेड़ों पर खिलने लगे फूल

AT SVG latest 1

19 Mar 2024

kashmir

कश्मीर में मार्च के महीने से ही मौसम बदल जाता है और चारों तरफ माहौल खुशनुमा हो जाता है. लंबी सर्दियों के बाद कश्मीर में बहार के मौसम ने दस्तक दी है. 

kashmir 1

वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही कश्मीर घाटी की हवा और दिशा बदल जाती है. इस मौसम में सूखे पेड़ों पर पत्तियां आ जाती है और चारों तरफ हरियाली छा जाती है. 

processed 1C80E8CD A809 4460 8FBF FA5511151899

कश्मीर में इस समय बादाम के पेड़ों पर फूल खिलने लगे हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

मार्च के महीने में कश्मीर घाटी में किसान खेती की शुरुआत करते हैं और मवेशियों को भी खाने के लिए भरपूर चारा मिलता है. 

कश्मीर में बहार का मौसम सबसे खुशहाल और अच्छा मौसम माना जाता है क्योंकि इसी के साथ घाटी में समर टूरिज्म की शुरुआत होती है.