लग्जरी स्पा सेंटर, और 'मौत' का कारोबार... अजय पाल ऐसे बना करोड़पति
By Aajtak.in
12 May 2023
पिछले दिनों कोलकाता के बेलघेरिया में एसटीएफ ने दो करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन पकड़ी थी. इस मामले में छानबीन के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
एसटीएफ के मुताबिक, इसका मास्टरमाइंड अजय पाल है. उसने ड्रग के काले कारोबार से करोड़ों की संपत्ति बनाई है.
कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में उसका एक लग्जरी प्लैट है. साथ ही उसने एक लग्जरी स्पा सेंटर भी बनवाया है.
दीघा में उसका एक होटल और ट्रांसपोर्ट का भी काम है. उसके पास कई लग्जरी बस हैं.
बता दें कि STF ने 10 मई को हेरोइन पकड़ी थी और 5 लोगों को अरेस्ट किया था.
पुलिस ने एक दोपहिया और कार भी बरामद की थी. छानबीन में पता चला है कि अजय पाल सोने के बिस्किट की भी तस्करी करता है.
वो उत्तर 24-परगना के बशीरहाट का रहने वाला है. जिसे पकड़ने के लिए टीम दिन-रात एक किए हुए है.
ये भी देखें
देशभर में आज कहां-कहां होगी बारिश...? चेक करें यहां | Weather Forecast, Temperature Today 05 May 2025
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025