सेना की वर्दी पहन 6 साल के बेटे ने किया शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को सैल्यूट, रो पड़े लोग 

15 Sept 2023

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को आज अंतिम विदाई दी गई.

शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही मोहाली स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचा उनके 6 साल के बेटे ने उन्हें सैल्यूट किया.

इस दौरान शहीद मनप्रीत सिंह का बेटा सेना की वर्दी में था. जैसे उसने पिता के पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं.

शहीद की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा. सबने नम आंखों से देश के लाल को श्रद्धांजलि दी.

पूरा गांव शहीद कर्नल के अंतिम यात्रा के साथ चल रहा था. सड़कों पर बस एक ही नारा गूंज रहा था- शहीद मनप्रीत सिंह अमर रहें.

अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को कर्नल मनप्रीत सिंह लीड कर रहे थे. वो कमांडिंग ऑफिसर भी थे.

कर्नल मनप्रीत के भाई ने 'आज तक' को बताया- 13 सितंबर को फोन किया था लेकिन उन्होंने उठाया नहीं. बिजी होने पर बता देते थे पर इस बार फोन नहीं उठा. बाद में खबर मिली कि भैया शहीद हो गए हैं. 

बता दें कि शहीद कर्नल मनप्रीत के परिवार की पिछली तीन पीढ़ियां फौज में शामिल होकर देश की सेवा कर रही हैं.