बेटे ने पूछा- अपने पास बाइक कब आएगी, पिता ने कबाड़ से कर दिया जुगाड़
By: aajtak.in
महाराष्ट्र के वाशिम में पिता ने बेटे के लिए कबाड़ से जुगाड़ करके ई-बाइक बना दी. बेटा अब इसी से कॉलेज जाता है और घर के बाकी काम भी करता है.
इस ई-बाइक को देखने के लिए लोगों को तांता लगा हुआ है. 20 रुपये के हैंडल पर 25 रुपये का टॉर्च बतौर हेड लाइट लगा है. आगे-पीछे इंडिकेटर भी लगे हैं.
रहीम खान इलेक्ट्रिशियन हैं. घर में ही एक छोटी राशन की दुकान भी चलाते हैं. छोटा बेटा शाफिन खान कॉलेज पैदल जाता था, जबकि उसके दोस्त बाइक से आते थे.
यह बात बेटे ने अपने पिता को बताई. रहीम ने बेटे की साइकिल को ई-बाइक बनाने के लिए काट दिया. फिर कबाड़ की दुकान से बाइक के लिए जरूरी सामान खरीदा.
रहीम खान ने बताया कि इस बाइक को बनाने में उन्हें दो महीने का समय लगा. इसके अलावा 18 से 20 हजार रुपया खर्च आया है.
24 वोल्ट की मोटर और बैटरी साइकिल में फिट कर दी. अब शाफीन इस बाइक से कॉलेज जाता है. महंगी बाइक रखने वाले शाफीन के दोस्त भी इस जुगाड़ बाइक के कायल हैं.
यह ई-बाइक सिंगल चार्ज में 20 किलोमीटर तक चलती है और 50 किलो वजन भी उठा सकती है. बेटे शाफिन ने इस काम के लिए पिता को थैंक्यू कहा.
ये भी देखें
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025