कश्मीर में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर, वीडियो में देखें लाइव बर्फबारी

4 Feb 2024

कश्मीर के अधिकतर इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण सड़कों से लेकर पेड़ों तक हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है.

बर्फबारी का असर फ्लाइट्स पर भी दिख रहा है. एयरपोर्ट अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक 7 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और अन्य विमानों के संचालन को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कश्मीर के राजौरी में पेड़ों पर भी बर्फ जम गई है. 

Video: ANI

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 4 इंच से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है, जिसके कारण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हो गई है. 

Video: ANI

मौसम विभाग कहना है कि अगले दो दिनों तक श्रीनगर में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं रात का तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज, राजौरी समेत कश्मीर के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से शीतलहर बढ़ गई है. मौसम विभाग ने इसका कारण पश्चिमी विभोक्ष को बताया है.

वहीं जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग, वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफ से खुला है और यात्रियों को अनुशासन का पालन करने और सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.