सांप ने 2 बार काटा, युवक ने सांप को 3 बार काटा, फिर...
14 July 2024
Credit: प्रतीक भान
बिहार के नवादा से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां सांप काटने से गुस्साए एक युवक ने भी सांप को 3 बार काट लिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा था. 2 जुलाई देर रात सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे.
इस दौरान संतोष लोहार नामक मजदूर को जहरीले सांप ने 2 बार काट लिया. फिर मजदूर ने सांप को पकड़ लिया और तीन बार उस सांप को काट लिया.
इससे सांप की मौत हो गई. जैसे ही मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को हुई, तो तुरंत उस युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
युवक की पहचान झारखंड राज्य के लातेहार जिले के पाण्डुका का रहने वाला संतोष लोहार के रूप में की गई है.
संतोष लोहार ने बताया कि मेरे गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार काटे, तो आप उसे दो बार काट लीजिए. इससे आपको सांप का विष नहीं लगेगा.
ये भी देखें
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल