सांप ने 2 बार काटा, युवक ने सांप को 3 बार काटा, फिर...
14 July 2024
Credit: प्रतीक भान
बिहार के नवादा से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां सांप काटने से गुस्साए एक युवक ने भी सांप को 3 बार काट लिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा था. 2 जुलाई देर रात सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे.
इस दौरान संतोष लोहार नामक मजदूर को जहरीले सांप ने 2 बार काट लिया. फिर मजदूर ने सांप को पकड़ लिया और तीन बार उस सांप को काट लिया.
इससे सांप की मौत हो गई. जैसे ही मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को हुई, तो तुरंत उस युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
युवक की पहचान झारखंड राज्य के लातेहार जिले के पाण्डुका का रहने वाला संतोष लोहार के रूप में की गई है.
संतोष लोहार ने बताया कि मेरे गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार काटे, तो आप उसे दो बार काट लीजिए. इससे आपको सांप का विष नहीं लगेगा.
ये भी देखें
दिल्ली-आगरा में कल 33 डिग्री तापमान, बारिश की संभावना, देखें बाकी राज्यों का हाल
गुरुग्राम की हवा स्वच्छ! राजधानी समेत देखें अपने शहर का AQI
कल दिल्ली का तापमान 36 डिग्री, बारिश की संभावना, चेक करें अपने शहर का मौसम
पानी का तेज बहाव, बहती स्कूटी को बचाने की कोशिश, देखें मौसमी कहर का Video