देशभर में सिंगल-यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है.
इसके तहत प्लास्टिक से बनी कई चीजें मिलनी बंद हो गई है.
सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने उन सामानों की लिस्ट जारी भी कर चुकी है, जिनके इस्तेमाल पर रोक लगाया गया है.
मंत्रालय की तरफ से साफ बताया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक अगर कोई इस्तेमाल करता पाया गया तो उसको दंड मिलेगा.
भारत की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एक सर्वे बताता है कि देश में हर दिन 26 हजार टन प्लास्टिक कचरा निकलता है.
इसमें से सिर्फ 60% को ही इकट्ठा किया जाता है. बाकी कचरा नदी-नालों में मिल जाता है या पड़ा रहता है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है.
बता दें कि दिल्ली में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत ऐसा करने वालों पर एक लाख रुपये का जुर्माना या पांच साल तक की कैद हो सकती है.