silver coin 2

रास्ते में मिला खजाना! लोगों ने खोदकर निकाले चांदी के सैकड़ों सिक्के

By Naresh Sharma

01 July 2023

AT SVG latest 1
silver coin

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के एक गांव में उस वक्त अफरा-तरफी मच गई, जब जमीन से चांदी के सिक्के निकलने की खबर फैली. 

silver coin 5

देखते ही देखते सिक्के निकालने के लिए भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और खोदाई करने में जुट गए.

silver coin 4

जानकारी के अनुसार, जिले में आसोप ग्राम पंचायत क्षेत्र के आगरिया गांव में एक तालाब है. इसके पास ही भगवान पूरा गांव के लिए एक कच्चा रास्ता है.

रास्ते में कुछ चांदी के सिक्के पड़े हुए थे. इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और रास्ते को खोदने लगे. 

बताया जा रहा कि रास्ते से अब तक लोगों ने 300 से अधिक चांदी के सिक्के निकाले हैं. ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

वहीं, तालाब के पास चामुंडा माता का एक मंदिर है. लोग इसे माता चामुंडा का चमत्कार मान रहे हैं.