सिक्किम के जिस ल्होनक झील से बाढ़ आई थी, अब उस जगह का एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में दो लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि वो उस झील के पास के इलाके में फंसे हुए हैं.
बताया जा रहा है दोनों लोग नेपाल के हैं. वीडियो में एक युवक को कहते सुना जा रहा है कि रास्ता खुलने में महीनों लग जाएंगे, लिहाजा उनकी जान बचाई जाए.
वीडियो में युवक को कहते सुना जा सकता है कि वो लोग मुगुथांग घाटी में मौजूद हैं और वहां पानी भर गया है. जैसे-तैसे करके वो अपनी जान बचा पाए हैं.
वीडियो में बताया जा रहा है कि पहले ये इलाका हरा-भरा था, लेकिन अब यहां सिर्फ पानी ही पानी है.
बता दें, बाढ़ में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इसको बनने में एक महीने से भी अधिक का समय लग सकता है. ऐसे में लेक के पास फंसे लोगों को खाने की चिंता सता रही है.
जो दो लोग लेक के पास फंसे हुए हैं वो चाचा-भतीजा हैं और लोगों से वीडियो के जरिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.