काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती का टिकट महंगा
By Aajtak.in
23 February 2023
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती का टिकट ₹350 की वजह ₹500 में मिलेगा.
सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह भोग आरती का टिकट ₹180 की जगह ₹300 का हो जाएगा.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में टिकट की बढ़ी हुई दरें एक मार्च से लागू की जाएंगी.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी अब एक तरह के ड्रेस कोड में दिखेंगे.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर भी होगा.
वाराणसी कमिश्नर सभागार में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104 वीं बोर्ड बैठक में यह फैसले हुए
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सफाईकर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा.
ये भी देखें
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल