इस कांड के बाद पूरे देश में मेरी... अतीक-अशरफ की हत्या से पहले बोला था सनी सिंह
By Aajtak.in
20 April 2023
प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन शूटर्स में सनी सिंह के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है.
वारदात से एक हफ्ते पहले सनी सिंह हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाने के पछखुरा गांव गया था.
वहां उसने अपने साथियों से कहा था, 'बड़ा कांड करने जा रहा हूं. इस कांड के बाद पूरे देश में मेरी चर्चा होगी.'
ये जानकारी उसके दोस्त ने दी है. ये भी चर्चा है कि तीन कथित पत्रकारों ने तीनों शूटर्स को मीडिया कवरेज करने की ट्रेनिंग दी थी.
अब हत्याकांड के बाद शूटर सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह के घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस ने बैरिकेडिंग से सभी रास्तों को बंद कर दिया है. परिवार के लोगों का किसी से भी मिलना-जुलना बंद है.
इसकी वजह से उसका भाई बेहद परेशान है. पुलिस को खाने-पीने का इंतजाम करना पड़ रहा है.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
वाराणसी का AQI 219, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम