यूपी के कौशांबी में मंदिर से गायब हो गया शिवलिंग! लोग हैरान
By Akhilesh Kumar
6 Sept 2023
यह मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का है. यहां एक युवक ने सावन में भगवान शिव की भक्ति आराधना की, लेकिन उसे मनचाही दुल्हन नहीं मिली.
जब युवक की शादी नहीं हुई तो वह भालेनाथ से नाराज हो गया. उसने मंदिर में रखे शिवलिंग को गायब कर दिया.
मंदिर पर पूजा करने जब श्रद्धालु पहुंचे तो उन्होंने शिवलिंग गायब देखा तो सूचना मंदिर प्रबंधन को दी. इसके बाद हड़कंप मच गया.
गांव के लोगों ने आनन-फानन में महेवाघाट पुलिस को मंदिर से शिवलिंग गायब होने की सूचना दी.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर के आसपास जायजा लिया. पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की.
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि कुम्हियांवा कस्बे में भैरव बाबा के मंदिर से शिवलिंग छोटू नाम के युवक ने उठाया था.
पुलिस ने युवक की निशानदेही पर शिवलिंग को खोज लिया. इसके बाद पुनः मंदिर में स्थापित कर दिया गया.
आरोपी छोटू ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए मन्नत मांगी थी कि उसकी शादी हो जाए. जब शादी नहीं हुई तो उसने नाराज होकर मंदिर से शिवलिंग गायब कर दिया.
युवक ने शिवलिंग को मंदिर से 10-12 कदम की दूरी पर बांस की झाड़ियों में छिपा दिया था.