शिरडी में सिक्कों के चढ़ावे से कारोबारियों को हुआ बिल्डिंग गिरने का डर
By Aajtak
देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार शिर्डी के साईं मंदिर में चढ़ावा फिर से चर्चा में है.
करोड़ों रुपयों का दान ट्रस्ट और बैंकों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है.
हजारों किलो वजन के सिक्कों से साई मंदिर ट्रस्ट और बैंक परेशान है.
साढ़े तीन से 4 करोड़ रुपये के सिक्के रखने की जगह बैंक और ट्रस्ट के पास नहीं है.
बैंक हजारों किलो वजन के सिक्कों को जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं.
चढ़ावे में आई रकम को 13 विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा किया जाता है.
बैंकों प्रशासन का कहना है के पास सिक्कों को रखने की जगह नहीं बची है.
साई मंदिर में भक्त एक रुपये से लेकर 100 करोड़ो रुपये तक दान करते हैं.
चढ़ावे में आई रकम को 13 विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा किया जाता है.
सिक्कों के वजन से बिल्डिंग में काम करने वाले कारोबारियों में डर का माहौल.
कारोबारियों का कहना है कि कहीं सिक्कों के वजन से बैंक की बिल्डिंग गिर न जाए.
ये भी देखें
सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी
देशभर में आज कहां-कहां होगी बारिश...? चेक करें यहां | Weather Forecast, Temperature Today 05 May 2025
भोपाल में सबसे शुद्ध हवा! जानें दिल्ली-NCR समेत अपने शहर का AQI
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल