गुजरात में बाढ़-बारिश से हाहाकार! समंदर में डूबा जहाज, देखें वीडियो

29 Aug 2024

गुजरात में बारिश ने हर तरफ तबाही मचा दी है. राज्य के कई जिले इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. पूरे प्रदेश में राहत और बचाव कार्य जारी है. 

गुजरात के मांडवी में बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवा चलने के कारण समुद्र में खड़े एक जहाज की रस्सी टूट गई और देखते ही देखते वह पानी में डूब गया.

जहाज डूबने का वीडियो सामने आया है. जहाज को रस्सी से बांधकर रखा गया था, लेकिन हवा की रफ्तार तेज होने के कारण जहाज पानी में बह गया. 

मौसम विभाग के ने गुजरात के कई जिलों में अगले दो दिनों के लिए आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. वहीं पूरे राज्य में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.