हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भीषण हादसा हुआ है.
यहां ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत घंडल में नेशनल हाईवे-205 पर पांच मंजिला मकान जमींदोज हो गया.
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है.
दरअसल, धामी 16 मील में प्लॉट की कटिंग चल रही थी.
इसकी वजह से मकान के आसपास सड़क पर दरारें देखी जा रही थीं.
साथ ही धामी कॉलेज की बिल्डिंग के एक हिस्से में दरार आ गई.
इस वजह से चंद सेकंड में बहुमंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया.
गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इसकी जद में नहीं आया. दरारों के चलते इमारत को एक सप्ताह पहले ही खाली करवाया गया था.