लड़की से बना लड़का, शादी की, अब पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

3 Apr 2025

रिपोर्ट: विनय पांडेय

यूपी के शाहजहांपुर में जेंडर बदलवाने वाले शरद सिंह पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने निजी अस्पताल में ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया.

शरद सिंह पहले सरिता सिंह थीं, उन्होंने साल 2021-22 में जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया शुरू की थी.

काकोरी ट्रेन एक्शन के बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री सरिता सिंह ने जेंडर चेंज कराया था, जो कि अब शरद हैं, परिवार ने भी उनके फैसले का सम्मान किया.

सरिता ने शरद बनने तक कई चुनौतियों के बाद अपने सपनों को पूरा किया. शरद का कहना है कि समाज में बदलाव लाने के लिए खुद पर विश्वास जरूरी है.

लखनऊ में हार्मोन थेरेपी के बाद सरिता के चेहरे पर दाढ़ी और आवाज में बदलाव आया, फिर 2023 में इंदौर में सर्जरी कराकर पुरुष बन गए.

इसके बाद 27 जून 2023 को प्रशासन से जेंडर चेंज सर्टिफिकेट मिला, जिसमें सरिता को शरद नाम मिला और नए जीवन की शुरुआत की.

शरद बनने के बाद 23 नवंबर 2023 को पीलीभीत की सविता सिंह से शादी की, दोनों का सपना था कि वे एक परिवार बनाएं.

शादी के कुछ महीनों बाद सविता सिंह प्रेग्नेंट हुईं, अब सविता ने बेटे को जन्म दिया है, दोनों बेहद खुश हैं.

शरद ने कहा कि पिता बनने का सुख शब्दों में नहीं बयां कर सकता. परिवार में 26 साल बाद बेटे का जन्म हुआ है. शरद सिंह पेशे से शिक्षक हैं, वे सहायक अध्यापक हैं.