08 July 2024
मुंबई में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.
Credit: ANI
ssstwittercom_1720402127551
ssstwittercom_1720402127551
मुंबई के हिंदमाता, सायन, गांधी मार्किट, कुर्ला, सभी जगहों पर सड़कें दरिया बन गई हैं. वहीं, तेज बारिश के कारण आज 8 जुलाई को सभी स्कूल भी बंद हैं.
Credit: ANI
ssstwittercom_1720408017395
ssstwittercom_1720408017395
भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. वहीं, मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेनें बारिश के कारण ठप हैं.
Credit: ANI
ssstwittercom_1720407991427
ssstwittercom_1720407991427
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई के दादर इलाके में सड़कें तालाब बन गई हैं, जिसकी वजह से लोगों को आने-जानें में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Credit: ANI
ssstwittercom_1720405002978
ssstwittercom_1720405002978
मुंबई के किंग्स सर्कल एरिया में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है.
Credit: ANI
ssstwittercom_1720404050920
ssstwittercom_1720404050920
मुंबई के कुर्ला में स्थित बुनतारा भवन के आसपास भारी बारिश होने से सड़के पानी में डूब गई हैं.
Credit: ANI
ssstwittercom_1720406697534
ssstwittercom_1720406697534
सड़कों पर पानी भरा होने से लोगों को पानी में आधा डूबते हुए चलना पड़ रहा है. वहीं, वाहनों का भी यही हाल है.
Credit: ANI
ssstwittercom_1720406009724
ssstwittercom_1720406009724