बिहार के 'सीरियल किसर'
की सच्चाई जान होंगे
हैरान, हुआ गिरफ्तार
By Aajtak.in
March 20, 2023
बिहार के जमुई में पुलिस ने सीरियल
किसर गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
इस गिरोह के लोग महिलाओं को जबरदस्ती किस कर फरार हो जाते थे.
in230320_0079
in230320_0079
आरोपी दिन में महिलाओं से छेड़छाड़
और रात को चोरी करते थे.
पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किसर गिरोह का लीडर , 4 साथी भी गिरफ्तार.
गैंग के लीडर ने अस्पताल परिसर में एक स्वास्थ्यकर्मी को किस किया था.
10 मार्च की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
सीरिलयल किसर गैंग के लीडर की
पहचान मो. अकरम के रूप में हुई.
गिरोह कई दिनों से महिलाओं सहित पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में कल तापमान 44 डिग्री, यहां देखें अपने शहर का मौसम
यहां चेक करें अपने शहर का आज का तापमान | Weather Forecast, Temperature Today 16 May 2025
कल जम्मू में 43 तो रायपुर में 45 डिग्री चढ़ेगा पारा! जानें अपने शहर का मौसम
दिल्ली का AQI 508, धूल की परत से ढ़का नोएडा, जानें अपने शहर का प्रदूषण