पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अपने प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. सीमा और सचिन की लवस्टोरी पर फिल्म भी बन रही है.
जॉनी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस के अमित जानी ने सीमा की लवस्टोरी पर 'कराची टू नोएडा' फिल्म बनाने की घोषणा की है. इसको लेकर नोएडा में ऑडिशन भी हुए.
सीमा हैदर पर फिल्म बनाने वाले अमित जानी ने कहा कि उन्हें मेरठ के एक सपा नेता अभिषेक सोम ने धमकी दी है कि अगर सीमा को फिल्म में लिया तो सेट पर आकर तोड़फोड़ कर दी जाएगी.
इसी के बाद अभिषेक सोम और अमित जानी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा कि देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी, अपनी हीरोइन को लेकर पाकिस्तान चले जाइए.
इसके बाद सपा नेता अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी का मुंबई से कराची तक का गल्फ एयर से टिकट कटवा दिया. यह टिकट 31 दिसंबर 2023 का है.
सपा नेता अभिषेक सोम ने सीमा हैदर के साथ ही अमित जानी का भी मुंबई टू कराची टिकट बुक कराया है, लेकिन सीमा हैदर के चार बच्चों का टिकट नहीं है.
बता दें कि सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लवस्टोरी पबजी गेम से शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों नेपाल में मिले और वहां मंदिर में शादी करने का भी दावा किया.
सीमा हैदर कह चुकी है कि उसने सचिन से शादी की है. वो उसी के साथ रहना चाहती है. अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसे मार दिया जाएगा.
सीमा नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. बीते दिनों यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन से पूछताछ की थी.