सीमा हैदर की यूटयूब से कमाई और सोने का झुमका-मंगलसूत्र

जब सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई थी तो सचिन की आर्थिक हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी.

सचिन के साथ रहते हुए सीमा ने बताया था कि इंटरव्यू सब लेने आते हैं लेकिन कोई मदद नहीं करता है. उनके पास खाने-पानी की भी दिक्कत है.

हालांकि अब ऐसा नहीं है और अब सीमा हैदर-सचिन की सोशल मीडिया और यूट्यूब से अच्छी कमाई हो रही है.

सीमा हैदर अब सचिन के साथ यू्ट्यूब पर व्लॉग बनाती हैं जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही है. सीमा-सचिन ने नया घर भी बना लिया है.

सीमा हैदर ने हाल ही बताया था कि यूट्यूब की तरफ से उनकी पहली कमाई आई थी जिससे सचिन ने उसे गिफ्ट में झुमका-और मंगलसूत्र दिया था.

ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि सीमा हैदर को यूट्यूब से पहली कमाई कितनी हुई. बीते दिनों सीमा हैदर ने इसका जवाब भी दिया था.

सीमा हैदर ने बताया था कि उन्हें पहली बार यूट्यूब से 45 हजार रुपये मिले थे जिससे सचिन ने उसके लिए उपहार खरीदा था.