Seema Haider का टिकट तो कट गया, मगर PAK जाने में अभी फंसा है ये पेंच
By Aajtak.in
12 August 2023
भारत आई सीमा हैदर का पाकिस्तान जाने का फ्लाइट टिकट बुक हो चुका है.
ये टिकट मेरठ के
सपा नेता अभिषेक सोम
ने कराया है. उन्होंने सीमा पर फिल्म बनाने का विरोध किया है.
इसी को लेकर अभिषेक ने फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा का टिकट कराया है.
टिकट 31 दिसंबर 2023 का है. जो कि सीमा और अमित जानी के नाम पर बुक कराया गया है.
कहा जा रहा है कि सपा नेता द्वारा कटवाई गई टिकट महज पब्लिसिटी पाने का एक जरिया है.
सीमा और सचिन का मामला अभी जांच के दायरे में है. एजेंसियां इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
सीमा को पाकिस्तान भेजने या रहने देने का निर्णय सरकार को करना है.
किसी शख्स द्वारा टिकट करा देने से भी सीमा पाकिस्तान नहीं जा सकेगी.
सीमा को जांच में सहयोग करना होगा. इसके बाद ही उसके मामले में निर्णय होगा.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, इन शहरों में बारिश के आसार