सचिन और सीमा ने जिस होटल में बिताई 7 रातें, वहां के स्टाफ ने खोले कई राज

By Aajtak.in

20 July 2023

पाकिस्तान से प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर को लेकर रोजाना कोई न कोई खुलासा हो रहा है. 

सूत्रों का कहना है कि UP ATS की पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं. मगर, अभी भी गुत्थी उलझी हुई है.

ये बात सामने आई है कि सीमा हैदर (Seema Haider) सचिन (Sachin Meena) से नेपाल की राजधानी काठमांडू के होटल में मिली थी. 

दोनों ने होटल का कमरा नंबर 204 बुक कराया था. इसके लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल किया था. 

होटल न्यू विनायक में दोनों एक हफ्ते तक रुके थे. इसको लेकर होटल में काम करने वालों ने चौंकाने वाली बातें बताई हैं.

उनका कहना है कि ज्यादातर समय दोनों होटल के कमरे में ही रहते थे. कमरे में ही दोनों ने शादी वाला वीडियो भी बनाया था.

रूम की बुकिंग करने के लिए सचिन एक दिन पहले न्यू विनायक होटल पहुंचा था. रूम बुक कराते समय कहा था कि उसकी पत्नी भी आ रही है, जो साथ रुकेगी. 

इसके कुछ समय बाद वहां सीमा हैदर पहुंची. दोनों जिस सिंगल बेडरूम में रुके थे, उसका एक दिन का किराया 500 रुपये था. 

दोनों ने सात दिन के लिए इसे बुक किया था. यहां होटल के कर्मचारी के बच्चों और परिजनों के साथ सीमा-सचिन की अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. 

होटल कर्मी का कहना है कि काठमांडू में रहने के दौरान सीमा ने कभी किसी को ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान से आई है.

बता दें कि यूपी एटीएस (UP ATS) ने 17-18 जुलाई को सीमा हैदर से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की थी. 

इसके बाद एटीएस ने कहा कि सीमा की कहानी (PubG Love Story) सही भी हो सकती है. 

हालांकि अभी तक उसको क्लीन चिट नहीं दी गई है और मामले की जांच जारी है.