पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर का नोएडा में नया घर बनकर तैयार हो चुका है.
सीमा और सचिन मीणा ने मिलकर नवरात्र में नए घर में विधि विधान के साथ गृह प्रवेश किया.
सीमा और सचिन मीणा के नए घर में गृह प्रवेश के मौके पर एडवोकेट एपी सिंह भी पहुंचे. सीमा और सचिन ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया.
सीमा और सचिन ने अपने नए घर को खूबसूरत तरीके से सजाया है. कमरे में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा रखी है.
कमरे की दीवारों पर राधा-कृष्ण की खूबसूरत तस्वीरें हैं, वहीं पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तस्वीरें नजर आ रही हैं.
सीमा हैदर और सचिन के नए घर में गृह प्रवेश के मौके पर घर के बाहर गली में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन ने फेमस होने के बाद यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. दोनों के फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं, इससे कमाई भी बढ़ सकती है.
सीमा और सचिन दोनों को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक है. दोनों अक्सर साथ में वीडियो बनाते रहते हैं.
पाकिस्तान से सचिन के पास आने के बाद सीमा पूरी तरह भारतीय रंग-ढंग में ढल गई हैं. सीमा ने कहा कि अब वो हिंदू हो गई है. वो सचिन के साथ खुश है.