फूटा मिथिलेश भाटी का गुस्सा, बोलीं- 'भाभी जहर है तो चाट के मर जाओ...'
By Aajtak.in
24 August 2023
सीमा-सचिन की चर्चित लव स्टोरी पर वायरल भाभी यानी कि मिथिलेश भाटी लगातार हमलावर हैं.
'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' कहने के बाद से मिथिलेश भाटी सोशल मीडिया सनसनी बनी हुई हैं.
इस बयान के बाद उनके और सीमा के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. दोनों महिलाएं एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुना रही हैं.
इसी कड़ी में मिथिलेश का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वो सीमा-सचिन पर हमलावर दिखीं.
मिथिलेश भाटी ने कहा कि जो इंसान सऊदी अरब से पैसे भेज रहा हो, उससे सीमा को प्यार नहीं हुआ.
वो (सचिन) जो PUBG खेलते समय डिनर करा रहा था, उससे प्यार हो गया.
सीमा कहती है कि वो सचिन को फोन पर पाकिस्तान दिखाती थी. तो कहां जाकर दिखाती थी पाकिस्तान.
क्या सीमा के रूम में ही पूरा पाकिस्तान है. सचिन उसे कहां हिंदुस्तान दिखाता था.
मिथिलेश ने कहा कि इतना ही नहीं रबूपुरा में लड़कों से पूछो तो वो कहते हैं कि भाभी जहर है.
'अगर भाभी जहर है तो चाट के मर जाओ. हैरानी वाली बात ये है कि बुजुर्ग भी उसकी तरफदारी कर रहे हैं'.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम