'सीमा हैदर को कहीं भी सुकून नहीं मिलेगा...', बोली बचपन की सहेली
By Aajtak.in
16 July 2023
सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है.
वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है.
इसी बीच खुद को सीमा की बचपन की सहेली बताने वाली एक पाकिस्तानी युवती का वीडियो वायरल हो रहा है.
युवती का कहना है कि वो सीमा को बचपन से जानती है. उसकी हरकतों से अच्छे से वाफिक है.
युवती का आरोप है कि सीमा धोखेबाज है. उसके काफी दोस्त (पुरुष) हैं. वो हर किसी के साथ ऐसा ही करती है.
युवती ने कहा कि सीमा ड्रामा कर रही है. उसको कहीं भी सुकून नहीं मिलेगा. उसने भारत जाकर क्रिकेट मैच देखने की बात कही थी.
मगर, वहां जाकर ड्रामा शुरू कर दिया है. उसने सीमा के प्रेमी सचिन को हिदायत भी दी है.
कहा कि सचिन आप उससे (सीमा) बचकर रहें. वो बहुत बड़ी धोखेबाज और फ्रॉड है. उसने कई लोगों को धोखा दिया है.
ये भी देखें
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos