'सीमा हैदर को कहीं भी सुकून नहीं मिलेगा...', बोली बचपन की सहेली
By Aajtak.in
16 July 2023
सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है.
वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है.
इसी बीच खुद को सीमा की बचपन की सहेली बताने वाली एक पाकिस्तानी युवती का वीडियो वायरल हो रहा है.
युवती का कहना है कि वो सीमा को बचपन से जानती है. उसकी हरकतों से अच्छे से वाफिक है.
युवती का आरोप है कि सीमा धोखेबाज है. उसके काफी दोस्त (पुरुष) हैं. वो हर किसी के साथ ऐसा ही करती है.
युवती ने कहा कि सीमा ड्रामा कर रही है. उसको कहीं भी सुकून नहीं मिलेगा. उसने भारत जाकर क्रिकेट मैच देखने की बात कही थी.
मगर, वहां जाकर ड्रामा शुरू कर दिया है. उसने सीमा के प्रेमी सचिन को हिदायत भी दी है.
कहा कि सचिन आप उससे (सीमा) बचकर रहें. वो बहुत बड़ी धोखेबाज और फ्रॉड है. उसने कई लोगों को धोखा दिया है.
ये भी देखें
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम