Untitled design 2023 11 12T012254.861

'जय श्रीराम...' सीमा हैदर ने दिवाली पर क्या कहा, जो हो रहा वायरल

AT SVG latest 1

12 Nov 2023

By Aajtak.in

Untitled design 2023 11 09T115359.179 1

सीमा ने बीते दिनों सचिन के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था. 

Untitled design 2023 11 09T112245.665 1

सीमा ने कहा था कि सचिन ने मुझे गिफ्ट में मंगलसूत्र दिया है. इसी के साथ एक माला भी दी है. ये सब यूट्यूब की कमाई से हो सका है.

News1 69 1

सीमा ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह भी बताया था कि यूट्यूब से पहली सैलरी 45 हजार रुपये आई है.

News1 68

सीमा और सचिन ने नोएडा में नया घर भी बनवाया है, जिसमें दोनों शिफ्ट हो चुके हैं. गृह प्रवेश के मौके पर सीमा के वकील एपी सिंह भी पहुंचे थे.

News1 64 1

बता दें कि नोएडा के सचिन मीणा की मुलाकात साल 2019 में पबजी खेलते समय पाकिस्तान की सीमा से ऑनलाइन हुई थी.

News1 62 1

फोन पर बात करते-करते सचिन और सीमा दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और नेपाल में जाकर मिले थे. वहां होटल में दोनों 7 दिन तक रहे थे.

Untitled design 2023 11 04T121610.428

इन दिनों सीमा अपने चार बच्चों के साथ सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा में रहती हैं. सीमा और सचिन दोनों यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं.

Screenshot 2023 11 04 083551 2

अब दिवाली के मौके पर सीमा और सचिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सीमा कहती हैं- राधे राधे, राधे कृष्ण. यहां यम की पूजा होती है. यम की भी दिया जलाया जाता है. हर त्योहार लोगों को जोड़ता है.

Screenshot 2023 11 04 083318 1

सीमा ने आगे कहा कि 'मेरी प्रार्थना है कि हमारे संकट दूर रहें. यूं ही भारत तरक्की करता रहे. जय श्रीराम, हिंदुस्तान जिंदाबाद. सबको दिवाली की शुभकामनाएं. हैप्पी दिवाली.'