सीमा ने बीते दिनों सचिन के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था.
सीमा ने कहा था कि सचिन ने मुझे गिफ्ट में मंगलसूत्र दिया है. इसी के साथ एक माला भी दी है. ये सब यूट्यूब की कमाई से हो सका है.
सीमा ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह भी बताया था कि यूट्यूब से पहली सैलरी 45 हजार रुपये आई है.
सीमा और सचिन ने नोएडा में नया घर भी बनवाया है, जिसमें दोनों शिफ्ट हो चुके हैं. गृह प्रवेश के मौके पर सीमा के वकील एपी सिंह भी पहुंचे थे.
बता दें कि नोएडा के सचिन मीणा की मुलाकात साल 2019 में पबजी खेलते समय पाकिस्तान की सीमा से ऑनलाइन हुई थी.
फोन पर बात करते-करते सचिन और सीमा दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और नेपाल में जाकर मिले थे. वहां होटल में दोनों 7 दिन तक रहे थे.
इन दिनों सीमा अपने चार बच्चों के साथ सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा में रहती हैं. सीमा और सचिन दोनों यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं.
अब दिवाली के मौके पर सीमा और सचिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सीमा कहती हैं- राधे राधे, राधे कृष्ण. यहां यम की पूजा होती है. यम की भी दिया जलाया जाता है. हर त्योहार लोगों को जोड़ता है.
सीमा ने आगे कहा कि 'मेरी प्रार्थना है कि हमारे संकट दूर रहें. यूं ही भारत तरक्की करता रहे. जय श्रीराम, हिंदुस्तान जिंदाबाद. सबको दिवाली की शुभकामनाएं. हैप्पी दिवाली.'