'स्क्रीनशॉट भेज देना...', Seema Haider की WhatsApp Chat आई सामने
By Aajtak.in
23 July 2023
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की चर्चित लव स्टोरी के बीच उसकी और बस मैनेजर की वॉट्सएप पर हुई बातचीत सामने आई है.
इस चैट में पाकिस्तानी महिला को नेपाल से भारत आने वाली बस का नंबर भेजा गया था.
इसके साथ ही पोखरा में उस जगह की लोकेशन भी भेजी गई थी जहां से 12 मई की सुबह 7 बजे बस को निकलना था.
बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम को सीमा ने Google Pay के जरिए पेमेंट करने को कहा था.
इसके रिप्लाई में सीमा ने 'मीणा जी' (संभवत: सचिन मीणा) का नंबर भेजकर लिखा और कहा कि भैया उनको मैसेज कर दो.
नेपाल से भारत आने के दौरान बस का किराया देने के लिए सीमा के पास पूरे पैसे नहीं थे. इसलिए बची हुई पेमेंट भारत में बैठे सचिन मीणा ने की थी.
चैट में मैनेजर ने ये भी लिखा है कि बाकी की पेमेंट भेजने के बाद स्क्रीनशॉट भेज देना.
सचिन ने ग्रेटर नोएडा से बस एजेंट को फोन कॉल कर टिकट बुक की थी.
उसने एजेंट को बताया कि पोखरा से पत्नी और बच्चे आ रहे हैं. उसने पत्नी का सीमा और बच्चों के हिंदू नाम बताए थे.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
गर्मी से मिलेगी राहत? जानिए कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम