ATS के सवाल और सीमा हैदर के जवाब, जानिए क्या बोली PAK महिला?
By Aajtak.in
17 July 2023
प्रेमी के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर के मामले में नया मोड़ आ गया है.
अब यूपी एटीएस ने उससे, सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ शुरू कर दी है.
एटीएस तीनों को हिरासत में लेकर नोएडा कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एटीएस की टीम रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंची थी.
कई घंटे की पूछताछ के बाद एटीएस की टीम ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को हिरासत में लिया.
इसके बाद टीम तीनों को नोएडा के सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर लेकर पहुंची.
बताया जा रहा है कि एटीएस सीमा द्वारा तोड़े गए सिम कार्ड और कैसेट के बारे में पूछताछ कर रही है.
साथ ही सीमा के भाई के बारे में भी पूछताछ चल रही है. कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तानी आर्मी में है.
हालांकि सीमा बार-बार मना कर रही है कि उसका भाई पाकिस्तानी आर्मी में है.
ये भी देखें
Jyoti Malhotra: पता चल गए ज्योति के दिल के सारे खास राज
इन राज्यों में आज बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल
मुंबई-पटना में आज बारिश की संभावना, देखें अपने शहर का मौसम | 20 May 2025
नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषण, AQI 999, दिल्ली समेत जानें अपने शहर का हाल | 20 May 2025