cropped SEEMA2PAK2

ATS के सवाल और सीमा हैदर के जवाब, जानिए क्या बोली PAK महिला?

By Aajtak.in

17 July 2023

AT SVG latest 1
seema haidar h 1

प्रेमी के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर के मामले में नया मोड़ आ गया है.

seema

अब यूपी एटीएस ने उससे, सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ शुरू कर दी है. 

cropped seema haider pakistan 2

एटीएस तीनों को हिरासत में लेकर नोएडा कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंची है.

seemaaa

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एटीएस की टीम रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंची थी. 

seema haider 4 2

कई घंटे की पूछताछ के बाद एटीएस की टीम ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को हिरासत में लिया. 

seema haider 1 2

इसके बाद टीम तीनों को नोएडा के सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर लेकर पहुंची. 

seema haider5

बताया जा रहा है कि एटीएस सीमा द्वारा तोड़े गए सिम कार्ड और कैसेट के बारे में पूछताछ कर रही है. 

cropped seema haider 2

साथ ही सीमा के भाई के बारे में भी पूछताछ चल रही है. कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तानी आर्मी में है.

seema haider 8 2

हालांकि सीमा बार-बार मना कर रही है कि उसका भाई पाकिस्तानी आर्मी में है.