जानिए एशिया कप के इंडिया-पाक मैच में किसका सपोर्ट करेंगी सीमा हैदर
By Aajtak.in
31 August 2023
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपनी लव स्टोरी और बयानों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
वो पूरी तरह भारतीय संस्कृति में ढली हुई नजर आ रही हैं. अक्सर उनके वीडियो भी सामने आते रहते हैं.
इसी कड़ी में सीमा का एक और वीडियो सामने आया है. ये रक्षाबंधन का है.
इसमें सीमा ने वकील एपी सिंह को अपना भाई बताते हुए राखी बांधी. इस दौरान सचिन को हीरो भी बताया.
सीमा ने कहा, 'मैं हिंदुस्तानी हूं. यहां के सभी त्योहार मनाऊंगी. जन्माष्टमी आने वाली है, वो भी मनाऊंगी'.
इसके साथ ही सीमा ने एशिया कप-2023 को लेकर भी रिएक्शन दिया.
उनसे सवाल किया गया कि एशिया कप के इंडिया-पाक मैच में किसका सपोर्ट करेंगी.
इस पर सीमा ने कहा कि भारत का सपोर्ट करूंगी, क्योंकि मैं हिंदुस्तानी हूं.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
मुंबई की हवा 'खराब' श्रेणी में, AQI पहुंचा 824, देखें अपने शहर का हाल
दिल्ली-NCR में कल बारिश की आशंका, देखें अपने शहर का हाल