'मैं उनके लिए नहीं, सचिन के लिए आई हूं...', जानिए ऐसा क्यों बोली सीमा हैदर
By Aajtak.in
22 July 2023
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा की स्टोरी चर्चा में है. कोई सीमा को जासूस तो कोई धोखेबाज पत्नी कह रहा है.
इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने दावा किया कि सीमा सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के लिए भारत गई है.
यूट्यूबर का कहना है कि वर्ल्ड कप खत्म होते ही सीमा वापस गुलाम हैदर के पास आ जाएगी.
इस पर सीमा ने बेबाकी से अपनी बात रखी. उसने कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप देखने भारत आई है, वो गलत हैं.
सीमा ने कहा कि उसे क्रिकेट पसंद है. मगर इतना ज्यादा भी नहीं.
सीमा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सचिन से सिर्फ इसलिए प्यार किया क्योंकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पसंद हैं.
पाकिस्तानी महिला ने कहा कि ऐसे लोगों को बताना चाहती हूं कि उसके फेवरेट सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं.
सीमा हैदर ने कहा कि विराट कोहली को वो क्या पूरा पाकिस्तान पसंद करता है.
सीमा का कहना है कि उसे विराट का लुक और स्टाइल बहुत पसंद है. मगर, वो उनके लिए नहीं बल्कि अपने प्यार सचिन मीणा के लिए भारत आई है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
गर्मी से मिलेगी राहत? जानिए कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम