एक अकेली सीमा नहीं, ये महिलाएं भी चर्चा में

एक अकेली सीमा नहीं, ये महिलाएं भी चर्चा में

Aajtak.in

20 जुलाई 2023

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आ गई. अब उसको लेकर घमासान मचा हुआ है. सीमा से यूपी एटीएस ने पूछताछ की है.

मगर, सीमा हैदर पहली महिला नहीं है जो प्रेमी के लिए सरहद लांघ कर भारत आई हो. इसके पहले भी कई युवतियां  ऐसा कर चुकी हैं.

21 साल की सपला अख्तर प्रेमी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर बांग्लादेश से भारत के सिलीगुड़ी आ गई थी. फिर उसे पता चला कि प्रेमी  उसे बेचने की फिराक में है. 

सपला यहां से भागने की कोशिश में पकड़ी गई. अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया फिर सीलीगुड़ी जेल भेजा गया.

28 मई 2022 को 22 वर्षीय कृष्णा प्रेमी अभिक मंडल के लिए बांग्लादेश से भारत (कोलकाता) अवैध तरीके से आ गई थी. उसने अपनी जान जोखिम में डाल कर सीमा पार की थी. 

कृष्णा ने कोलकाता में प्रेमी से मंदिर में शादी की. दोनों साथ रहने लगे. मगर, उसकी पोल खुल गई. बिना पासपोर्ट के अवैध तरीके से आने पर उसे गिरफ्तार किया गया. तीन महीने की जेल के बाद उसे वापस बांग्लादेश भेज दिया गया. 

बांग्लादेश की रहने वाले जूली और मुरादाबाद के रहने वाले अजय के बीच वाट्सऐप पर बातचीत होती थी. अपनी बेटी के साथ मुरादाबाद आई जूली ने मंदिर में अजय से शादी की, हिंदू धर्म अपनाया था. 

वहीं, सीमा  हैदर भी अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई है. उसके पास से 6 पाकिस्तानी पासपोर्ट और मोबाइल बरामद हुए हैं.

PUBG गेम खेलने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई फिर प्यार हो गई. सचिन सीमा सबसे पहले नेपाल के काठमांडू में मिले, दोनों होटल में साथ में रुके.

सीमा का कहना है उसकी पती सऊदी में काम करता है. पति गुलाम हैदर मेरे साथ मारपीट किया करता था.

सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजे जाने की मांग कई हिंदू संगठन उठा रहे हैं. हालांकि, जांच में सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने के सबूत नहीं मिले हैं.