सीमा हैदर बनी 'राधा', ऐसे मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
06 Sep 2023
भारत में जन्माष्टमी का त्योहार जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है. पाकिस्तानी सीमा हैदर ने भी जन्माष्टमी के त्योहार को धूमधाम से मनाया.
सिर पर माता की चुनरी और हरी साड़ी पहनकर वह 'राधा' बनी दिखाई दी. उसने इंस्टाग्राम में एक वीडियो भी शेयर किया है.
सीमा ने बॉलीवुड के गाने पर डांस करके एक वीडियो बनाया है. यह गाना है 'जो है अलबेला मदनैनों वाला, जिसकी दीवानी बृज की हर बाला, वो किसना है'.
बता दें, जन्माष्टमी के त्योहार पर सीमा हैदर को प्रेमी सचिन ने गिफ्ट भी दिया है. सीमा ने इस गिफ्ट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
सीमा ने वीडियो में गिफ्ट खोलकर भी दिखाया. दरअसल, सचिन ने सीमा हैदर को जन्माष्टमी में राधा-कृष्ण की तस्वीर और मूर्ति गिफ्ट की है.
राधा-कृष्ण की तस्वीर रंगीन है और मूर्ति चांदी के रंग जैसी है. सीमा इस गिफ्ट को पाकर काफी खुश दिखी.
सीमा ने गिफ्ट के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाईं और वीडियो भी बनाया.
बता दें, सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान की है. वह चार बच्चों की मां है. सचिन के साथ उसकी मुलाकात PBUG गेम के जरिए हुई थी.
इसके बाद सीमा अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई. फिलहाल, उसके खिलाफ यूपी पुलिस जांच कर रही है.
सीमा का कहना है कि वो सचिन से प्यार करती है और अब भारत में ही रहना चाहती है. वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती.
उसका यह भी कहना है कि वो अब हिंदू बन चुकी है. मुस्लिम धर्म छोड़कर उसने हिंदू धर्म अपना लिया है.
सीमा जब से भारत में आई है वह हिंदुओं का हर त्योहार मना रही है. सीमा ने कहा कि उसने सचिन के लिए करवाचौथ का दो बार व्रत भी रखा है.
खैर, यह जोड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. क्या सीमा को भारत में रहने दिया जाएगा पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा. इस पर फैसना आना बाकी है.
ये भी देखें
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025