'मैं उसकी गर्दन काट देती...', वायरल भाभी मिथिलेश भाटी का Seema Haider को जवाब
By Aajtak.in
19 August 2023
सीमा और सचिन की चर्चित लव स्टोरी के बीच वायरल भाभी मिथिलेश भाटी भी सुर्खियों में हैं.
खुद को सचिन का पड़ोसी बताने वाली मिथिलेश बैक टू बैक सीमा-सचिन पर कमेंट कर रही हैं.
'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' कहने के बाद मिथिलेश और सीमा हैदर के बीच जुबानी जंग भी हुई.
सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहली बात तो यह है कि मिथिलेश हमारी पड़ोसी नहीं हैं.
वो हमारे पड़ोस के गांव की हैं. उन्हें कोई हक नहीं कि मेरे पति पर कमेंट करें.
सीमा ने यह भी कहा कि मिथिलेश के बयान सुनकर उसे बहुत बुरा लगता है.
ऐसा लगता है उनके दिल ही नहीं है. वो मोहब्बत वाली कोई बात ही नहीं करती हैं.
सीमा हैदर ने कहा अगर मिथिलेश की बेटी का पति उसे छोड़ दे तो क्या फिर भी यही कहेंगी कि 3 साल तक ऐसी ही बैठी रहो.
सीमा के शब्द सुनते ही मिथिलेश को गुस्सा आया. उन्होंने कहा अगर, मेरी बेटी होती और ऐसा करती तो उसकी गर्दन काट देती.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
दिल्ली से ज्यादा खराब इन शहरों का AQI, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है प्रदूषण का हाल