'4 पाकिस्तान से लेकर आई है और 5वां...', सीमा पर भड़कीं रबूपुरा की महिलाएं
By Aajtak.in
25 July 2023
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की लव स्टोरी सुर्खियों के साथ ही शक के घेरे में भी है.
पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
इस सबके बीच अब रबूपुरा कस्बे में सीमा का विरोध देखने को मिल रहा है.
यहां की महिलाएं सीमा खुलकर विरोध कर रही हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं.
रबूपुरा कस्बे की महिलाओं ने सीमा के चरित्र पर भी सवाल उठाए हैं.
महिलाओं का कहना है कि वो जासूस है और जेवर एयरपोर्ट बनने के कारण आई है.
महिलाओं का कहना है कि सीमा कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है.
इसके साथ ही महिलाओं ने दावा किया कि सीमा प्रेग्नेंट है. वो पाकिस्तान से 4 बच्चे लेकर आई है और 5वां यहां होगा.
ये भी देखें
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
दिल्ली से ज्यादा खराब इन शहरों का AQI, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है प्रदूषण का हाल
गर्मी से मिलेगी राहत? जानिए कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम