'गैर मर्द के साथ इस तरह...', Seema Haider के पति गुलाम का गुस्सा और दर्द
By Aajtak.in
24 August 2023
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर हमला बोला है. साथ ही अपना दर्द भी बयां किया है.
उसने कहा कि वो बहुत जल्द भारत आएगा और लीगल तरीके से अपने बच्चों को साथ ले जाएगा.
इस मामले में उसने पाकिस्तान के एक वकील से बात भी की है.
गुलाम ने कहा कि उसकी अगली प्लानिंग सीमा को सजा दिलवाना है, क्योंकि वो मुजरिम है.
गुलाम ने कहा कि सीमा ने पत्नी के साथ ही मां होने का भी हक खो दिया है.
अगर वो अच्छी मां होती तो गैर मर्द के साथ इस तरह नहीं जाती. उसे बच्चों की परवाह तक नहीं है.
गुलाम ने कहा कि बच्चे तो मासूम हैं. उन्हें जो भी करने के लिए कहा जाएगा वो करेंगे.
गुलाम ने कहा कि वो सीमा और सचिन की शादी को नहीं मानता है. अगर, सचिन के साथ जाना था तो तलाक लेती.
कहा कि सीमा की गलती माफ करने लायक नहीं है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
गुलाम ने कहा कि उसके बच्चे सचिन को पिता कह रहे हैं, ये देखकर उसे बहुत दुख होता है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025