सीमा हैदर ने पाकिस्तान छोड़ने से पहले मकान मालिक से कही थी ये बात!
By Aajtak.in
16 July 2023
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी में आए दिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं.
ऑनलाइन गेम के दौरान प्यार फिर सचिन से नेपाल में मुलाकात और मंदिर में शादी... ये है सीमा की प्रेम कहानी का सार.
मगर, अब सीमा को लेकर पाकिस्तान के कराची के थाने में एक तहरीर दी गई है.
तहरीर सीमा के पति गुलाम हैदर के परिवार वालों ने दी है. इसमें सीमा का पता भी दर्ज है.
सीमा के पति के परिजनों ने कहा है कि उन्हें गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से फोन कर कहा कि बीवी और बच्चों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
गुलाम ने कहा कि कराची जाकर देखो कि क्या मामला है. इसके बाद वहां जाकर पता किया तो वहां सीमा और बच्चे नहीं थे.
परिवार का कहना है कि सीमा मकान मालिक से ये कहकर गई थी कि गांव जाकर अपने लिए घर लेना है.
घर लेने के बाद कुछ दिन में वापस आ जाऊंगी. मगर वो वापस नहीं आई.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम