seema.haider 391484873 1573804079823239 8945456897040994540 n 2

सचिन ने सीमा हैदर को किया परेशान, सास से ऐसे कर दी शिकायत

AT SVG latest 1
fsfsadfsddf

प्रेमी को पाने के लिए सीमा लांघ कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान पहुंची सीमा हैदर अब सचिन के साथ बेहद खुशी से रह रही है.

seemaa sachin 398524191 674465298114129 2153356448417452972 n 2

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन के इश्क में पड़कर सीमा हैदर बिना पासपोर्ट के उससे मिलने भारत चली आई थी.

seema.haider 395318546 1468003673772460 403869463394432898 n 2

सीमा यहां ना सिर्फ सचिन के साथ बल्कि देवर, सास और ससुर के साथ भी रील वीडियो बनाती है जो खूब वायरल होता है.

seema112

सीमा का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उस वीडियो में वो सास से उनके लाडले सचिन की शिकायत कर रही हैं.

सीमा उस वीडियो में मैय्या यशोदा यानी की अपनी सास से सचिन की शिकायत करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसा लगता है कि सचिन सीमा को परेशान कर रहे हैं.

Snapinsta.app_video_398141490_6802742453165998_7481040601784429631_n (1)

Snapinsta.app_video_398141490_6802742453165998_7481040601784429631_n (1)

seemanews

इस वीडियो में सास ने सीमा हैदर समेत अपनी दोनों बहुओं पर खूब प्यार लुटाया है. अब सीमा को सचिन से किस बात की शिकायत है ये तो वहीं बता सकती हैं.

seemaa sachin meena 382268629 1338797753730527 3971474318522997762 n 2

सीमा हैदर ने बीते दिनों भारत में अपना पहला करवाचौथ मनाया था जिसमें सचिन ने उन्हें गिफ्ट में मंगलसूत्र दिया था.