प्रेमी को पाने के लिए सीमा लांघ कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान पहुंची सीमा हैदर अब सचिन के साथ बेहद खुशी से रह रही है.
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन के इश्क में पड़कर सीमा हैदर बिना पासपोर्ट के उससे मिलने भारत चली आई थी.
सीमा यहां ना सिर्फ सचिन के साथ बल्कि देवर, सास और ससुर के साथ भी रील वीडियो बनाती है जो खूब वायरल होता है.
सीमा का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उस वीडियो में वो सास से उनके लाडले सचिन की शिकायत कर रही हैं.
सीमा उस वीडियो में मैय्या यशोदा यानी की अपनी सास से सचिन की शिकायत करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसा लगता है कि सचिन सीमा को परेशान कर रहे हैं.
इस वीडियो में सास ने सीमा हैदर समेत अपनी दोनों बहुओं पर खूब प्यार लुटाया है. अब सीमा को सचिन से किस बात की शिकायत है ये तो वहीं बता सकती हैं.
सीमा हैदर ने बीते दिनों भारत में अपना पहला करवाचौथ मनाया था जिसमें सचिन ने उन्हें गिफ्ट में मंगलसूत्र दिया था.