पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब अपने प्रेमी और पति सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में अपने नए घर में रह रही हैं.
सीमा हैदर ने भारत आने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया था और सारे तीज-त्योहारों को वो बड़े धूमधाम से मनाती हैं.
इस बीच अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भी सीमा हैदर बेहद उत्साहित हैं.
सीमा हैदर ने रामलला के अयोध्या मंदिर में विराजमान होने पर अपने पास पड़ोस के सभी राम भक्तों को एक स्पेशल तोहफा दिया.
सीमा हैदर ने रामलला के मंदिर में विराजमान होने की खुशी में लोगों के बीच हनुमान चालीसा की किताब बांटी जिसके बाद उसने जय श्री राम के नारे भी लगाए.
बता दें कि सीमा हैदर हर दिन अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग बनाती है जिससे उन्हें अब अच्छी आमदनी भी होती है.
सीमा हैदर के पति सचिन ने बीते दिनों यूट्यूब की कमाई से अपनी पत्नी को नया मोबाइल फोन खरीदकर गिफ्ट में दिया था.