मूसा, आरिफ, असलम और सयान... ओसामा ने बताए सीमा हैदर के प्रेमियों के नाम

15 July 2023

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर को लेकर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में शख्स खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी बता रहा है.

शख्स का नाम है ओसामा. उसका कहना है कि सीमा को क्रिकेट का बहुत जुनून है. वो भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने गई है. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वो अपने शौहर के पास वापस लौट जाएगी.

ओसामा ने बताया कि सीमा सचिन तेंदुलकर की वो बहुत बड़ी फैन है. इस वजह से उसने सचिन नाम के लिए लड़के से दोस्ती की.

सचिन मीणा को सलाह देते हुए ओसामा ने कहा कि सीमा बहुत शातिर है, उसने जैसे मुझे धोखा दिया है वैसे आपको भी देगी.

ओसामा के मुताबिक, सीमा के चार और बॉयफ्रेंड रह चुके हैं. वो सभी से बड़ी सफाई के साथ झूठ बोलती है.

सीमा के पूर्व प्रेमी होने का दावा करने वाले ओसामा ने उसके एक्स-बॉयफ्रेंड्स के नाम भी बताए. ये नाम हैं- मूसा, आरिफ, असलम और सयान.

बता दें, इन दिनों सीमा हैदर नोएडा में है. उसे और सचिन को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वे कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं.