'मेरी बेटी ऐसा करती तो गर्दन काट देती...', सीमा हैदर को सामने देख भड़कीं मिथिलेश भाटी
'लप्पू सा सचिन...' बोलकर वायरल हुईं ग्रेटर नोएडा की मिथिलेश भाटी चर्चा में हैं. उनपर बॉडी शेमिंग के आरोप लग रहे हैं.
इस बीच सचिन और सीमा हैदर के वकील ने मिथिलेश को लीगल नोटिस भेज दिया है.
जिसके बाद एक इंटरव्यू में मिथिलेश और सीमा हैदर के बीच जोरदार बहस हो गई.
सीमा ने कहा- पहली बात तो ये (मिथिलेश) हमारी पड़ोसी नहीं है. ये पड़ोस की गांव की हैं. इन्हें कोई हक नहीं कि मेरे पति पर कमेंट करें.
इसके बाद सीमा ने कहा कि अगर मिथिलेश की बेटी का पति उसे छोड़ दे तो क्या वो फिर भी कहेंगी कि 3 साल तक ऐसी ही बैठी रहो.
सीमा के इस बयान पर मिथिलेश उखड़ गईं. उन्होंने कहा- अगर मेरी बेटी होती और ऐसा करती तो वो उसकी गर्दन काट देती.
मिथिलेश ने यह भी कहा कि हमारे यहां पर 10-10 साल तक बॉर्डर पर फौजी पड़े रहते हैं किसी की बहन बेटियां जमीन-घर बेचकर ऐसे नहीं आती.
इस पर सीमा ने कहा मिथिलेश के बयान सुनकर हमें बहुत बुरा लगता था. लगता है उनके पास दिल ही नहीं है क्योंकि वो मोहब्बत वाली कोई बात ही नहीं करती.
पाकिस्तान से आई सीमा ने कहा कि मिथिलेश को सचिन की बॉडी शेमिंग करने का हक आखिर किसने दिया. मुझे भारत के कानून पर पूरा भरोसा है.
बता दें कि इससे पहले मिथिलेश ने कहा था कि उसने किसी की बॉडी शेमिंग नहीं की. लप्पू और झींगुर गांव-देहात में बोले जाने वाले शब्द हैं.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025