Untitled design 2024 08 02T112958244

YouTube पर वीडियो बनाते हैं सीमा और गुलाम हैदर... कौन ज्यादा हिट?

AT SVG latest 1

2 Aug 2024

By Aajtak.in

seema haider 2

बीते साल पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थीं.

Photo: Social Media

seema haider 7

दरअसल, पाकिस्तान में सीमा पबजी गेम खेलती थीं. यही गेम खेलते समय नोएडा के सचिन मीणा से सीमा की ऑनलाइन मुलाकात हो गई थी.

seema haider 17

इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और सीमा सचिन से पहली बार नेपाल के काठमांडू में मिली थीं. दोनों का कहना है कि वहां हिंदू रीति रिवाज से शादी की.

youtube shorts

भारत आने के बाद सीमा ने सचिन के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. अब दोनों यूट्यूबर हो गए हैं. 

Untitled design 2024 08 02T113654198 1

सीमा जब भारत आई थीं, तो पाकिस्तान में उनके पति गुलाम हैदर को लेकर कई बातें कही थीं. गुलाम हैदर उस वक्त सऊदी में थे.

Untitled design 2024 08 02T114644139

सऊदी से पाकिस्तान लौटने के बाद गुलाम हैदर ने भी यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिस पर गुलाम हैदर बच्चों और सीमा को लेकर बातें करते हैं.

Untitled design 2024 08 02T114825537

गुलाम हैदर के यूट्यब चैनल @GhulamHaider9 पर इस समय डेढ़ साल से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. इस चैनल पर गुलाम के तमाम वीडियो मौजूद हैं.

Untitled design 2024 08 02T113742162

इधर सीमा भी सचिन के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाती हैं, उनके चैनल @SeemaSachin10 पर डेढ़ मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं.

Untitled design 2024 08 02T115413670

YouTube से कमाई की बात करें तो सीमा और सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यूट्यूब से उनकी बहुत अच्छी कमाई हो रही है. सचिन ने सीमा के लिए कई गिफ्ट भी खरीदे हैं.