09 Dec 2024
Credit: Pinterest
उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्दी का असर देखने लगा है. केदारनाथ-बद्रीनाथ से लेकर शिमला तक सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है.
पहाड़ों पर हर तरफ बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. आने वाले दिनों में पारा और ज्यादा नीचे जाने की संभावना है.
शिमला (हिमाचल प्रदेश) शहर के जाखू क्षेत्र में बर्फबारी हुई.
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्के बादल देखने को मिल रहे हैं. उधम सिंह नगर सहित पहाड़ों के कई इलाकों में दो से चार इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है.
पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. गंगोत्री धाम में बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी परत बिछी दिख रही है.
श्रीनगर में शीतलहर जारी है, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
शिमला सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शैलानियों में पहली बर्फबारी का काफी आनंद लिया.