स्कूटी पर लिखा था 'पापा की परी', सवार थीं चार लड़कियां, SDM ने रोका

By Aajtak.in

19 February, 2023

SDM ने लगाई फटकार

झारखंड के बोकारो में एक ही स्कूटी पर जा  रही चार लड़कियों को SDM ने पकड़ लिया.

'पापा की परी' लिखी स्कूटी पर चार लड़कियां  थीं सवार, किसी ने नहीं पहनी थी हेलमेट.

SDM ने स्कूटी का पीछा कर उसे रुकवाया  और लड़कियों को लाइसेंस दिखाने को कहा.

अचानक सामने एसडीएम की गाड़ी देखकर चारों लड़कियां सकपका गई.

SDM ने ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर लड़कियों  के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

ट्रैफिक पुलिस ने चारों लड़कियों के मां-बाप  को मौके पर बुलाया और उन्हें समझाया.

SDM के जाने के बाद लड़कियां  आपस में एक दूसरे को दोष देने लगीं