बरेली एसडीएम ज्योति मौर्य अपने पति अलोक मौर्य से तलाक लेना चाहती हैं. इस कारण से सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं.
सोशल मीडिया पर लोग ज्योति को गलत ठहरा रहे हैं और उनके पति आलोक को समर्थन दे रहे हैं. वहीं, ज्योति का कहना है कि तलाक का यह कोई पहला मामला नहीं है. लोगों को जो कहना है कहते रहें.
ज्योति और आलोक की शादी को 10 साल हो चुके हैं. दोनों की जुड़वां बेटियां भी हैं. SDM ज्योति ने सफाईकर्मी पति अलोक पर दहेज मांगने का मामला दर्ज कराया है.
आलोक का आरोप है कि पत्नी ज्योति का IPS अधिकारी मनीष दुबे से अवैध संबंध है. पत्नी मेरी हत्या कराना चाहती है.
मनीष दुबे होमगार्ड में जिला कमांडेंट के पद पर हैं. इस मामले पर मनीष की पत्नी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि पारिवारिक मामला है, परिवार में निपटा लिया जाएगा.
वहीं, इस मामले पर ज्योति के पिता का कहना था कि शादी के वक्त आलोक के परिवार ने झूठ बोला था कि आलोक बड़ा अधिकारी है. शादी के बाद मालूम हुआ कि वह सफाईकर्मी है. उसका भाई भी सफाईकर्मी है, जिसे अध्यापक बताया गया था.
आलोक और ज्योति की शादी का कार्ड.
SDM ज्योति का मामला सामने आने के बाद बक्सर के रहने वाले पिंटू ने अपनी पत्नी खुशबू की कोचिंग बंद करा दी. खुशबू ने पिंटू से कहा था कि वह ज्योति की तरह नहीं है. फिर भी पिंटू ने अपना फैसला नहीं बदला.
पिंटू का कहना है कि ज्योति वाले मामले के कारण उसने खुसबू की कोचिंग बंद नहीं कराई है. दरअसल, हमारे बच्चे बड़े हो गए हैं ऐसे में खर्चा बढ़ गया है. पत्नी की कोचिंग फीस निकाल पाना मुश्किल हो रहा है.