मुंबई में कमर भर पानी के बीच फंस गई स्कूल बस, ऐसे हुआ बच्चों का रेस्क्यू, Video

18 Aug 2025

Photo-ITG

मुंबई में सुबह से कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. तमाम इलाकों में जलभराव हो गया है.

Photo-ITG

हिन्दमाता, अंधेरी, वीरा देसाई रोड, सियोन का गांधी मार्केट, बायकुला तमाम जगहों से जलभराव की तस्वीरें आई हैं.

Photo-ITG

भारी बारिश में एक स्कूल बस में स्कूली बच्चे फंस गए हैं. मुंबई पुलिस ने नन्हें मासूमों को गोद में ले जाकर रेस्क्यू किया.

Photo-ITG

शहर में सुबह से इतनी बारिश हुई है कि अलर्ट का लेवल बदलना पड़ा है. मौसम विभाग ने पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

Photo-ITG

अब उसे रेड अलर्ट कर दिया गया है. बीएमसी कमिश्नर ने स्कूलों की दूसरी पाली में छुट्टी का ऐलान कर दिया है.

Photo-ITG