27 July 2025
By Aajtak.in
Photo: Pexels
सावन में जैसे बादल बरसते हैं, अक्सर वैसे ही दिलों में जज्बात उमड़ते हैं- कभी याद बनकर भीगते हैं, तो कभी तन्हाई बनकर बरसते हैं. शायरों ने सावन के इन्हीं जज्बातों को शेरों में पिरोया है, जो सीधे दिल में उतर जाते हैं.
Photo: Pexels
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है. (निदा फाजली) यादों के बाग से वो हरापन नहीं गया सावन के दिन चले गए सावन नहीं गया. (अनवर शऊर)
Photo: Pexels
दिल से जो छटे बादल तो आंख में सावन है ठहरा हुआ दरिया है बहता हुआ पानी है. तुम छत पे नहीं आए मैं घर से नहीं निकला ये चांद बहुत भटका सावन की घटाओं में. (बशीर बद्र)
Photo: Pexels
जब चले जाएंगे हम लौट के सावन की तरह याद आएंगे प्रथम प्यार के चुम्बन की तरह. (गोपालदास नीरज) रुकी रुकी सी है बरसात खुश्क है सावन ये और बात कि मौसम यही नुमू का है. (जुनैद हज़ीं लारी)
Photo: Pexels
ऐसे रोया था बिछड़ते हुए वो शख्स कभी जैसे सावन के महीने में झड़ी लगती है. (मुनव्वर राना) क्या हमारा नहीं रहा सावन ज़ुल्फ यां भी कोई घटा भेजो. (जॉन एलिया)
Photo: Pexels
वो तेरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गईं दिले बेखबर मेरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा. (अमजद इस्लाम अमजद)
Photo: Pexels
मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को मगर ये रोज गई बात छेड़ देती है. (गुलजार) हम से पूछो मिजाज बारिश का हम जो कच्चे मकान वाले हैं. (अशफाक अंजुम)
Photo: Pexels
अब के सावन में शरारत ये मेरे साथ हुई मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई. (गोपालदास नीरज) - बीत गया सावन का महीना मौसम ने नजरें बदलीं लेकिन इन प्यासी आंखों से अब तक आंसू बहते हैं. (हबीब जालिब)
Photo: Pexels
किसको खबर थी सांवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं सावन आया लेकिन अपनी किस्मत में बरसात नहीं. (कतील शिफ़ाई) - कभी सैराब कर जाता है हमको अब्र का मंजर कभी सावन बरस कर भी पियासा छोड़ देते हैं. (शुजा ख़ावर)
Photo: Pexels